
समस्याओं का पहाड़ छोटा होता नहीं दिख रहा है दृढ़ बनकर अपनी प्राथमिकताओं को निश्चित कीजिये अन्यथा आप स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो सकते हैं अपने लक्ष्यों को परख कर ये मालूम कीजिये कि आप किन्हें हासिल करना चाहते हैं और किन्हें नहीं यदि आप ऐसा कर पाए तो परिस्थितियां अपने आप संभाल जायेंगी
Second Decanate March 2 to March 10 दुर्भाग्यआज कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा दैनिक कार्यों में मन लगाने में भी आपको असुविधा हो रही है यद्यपि, अपने आप को प्रोत्साहित करना मुश्किल है, फिर भी निराश मत होइए यदि आप भरसक प्रयत्न करें, तो थोड़ी कामयाबी ज़रूर हाथ लगेगी फिर भी बहुत अधिक उम्मीदें न रखिये ग्रहों की प्रतिकूल दशा आपकी कामयाबी को अन्कुषित करेगी
Third Decanate March 11 to March 20 विश्राम करेंअब परिश्रम का समय समाप्त होगया हैं आप लंबी साँस लेकर विश्राम कर सकते हो इस समय का उपयोग अपनी शारीरिक स्फूर्ति को बढाने में कीजिये विटामिन्स और खनिज आपको जीवन का एक नया पट्टादे देगा, जो आपको हर समय पर बनाये रखना चाहिए आपका सम्बन्ध अपने आस पास वाले लोगों से ग़लतफ़हमी और संघर्ष से मुक्त हैं इसीलिए आप अपने सम्बन्धियों अपितु अपने मित्रों के साथ खुशमय समय बिता सकते हैं